Wednesday, July 18, 2018

Divine Realization & ATOM ACTIVATION IN SPACE

                    Divine Realization
                              ------------
                Latest Divine Realization in internal divine Universe during meditation at 9-15 am on 18-7-18. First of all We observe Suksham Sarira, which may be of The Almighty God Mahakal's, Virat-Roop, in divine universe situated in "Bhirkuti" on Forhead. First 1. The Adhi God, 2. On Lips there was fire in red colour and 3. There was a special divine Flow of divine Souls through this Divine TURIYA Kirya entering in the mouth of Shree Mahakal Perbhu divinely. We observed this interesting divine scene being Introvert.
       Universal Truth


---------------------------------------------

ATOM
*****
 Automatically ATOM ACTIVATION Obseved in Divine internal Space during Meditation showing in images, giving below.
Supreme Atom Activation
 in Space


Atom Leela Dershan
********
V. Very clear ATOM activation observation in the Space during meditation. We observed this Atom activation three time in few minutes continuously again and again, as we show in chart No 7. 
A.  Scientifically and Physically we called it Supreme Atom in outer Universe. 
B.  Spiritually and Divinely,  we called this Atom, Supreme Divine Tatav, supreme Soul's Observation in internal divine universe during meditation.
Here in both position is similar observation.

Specially, " There is a great Spiritually and Scientifically conjunction between both Supreme Atom and Supreme Soul's realization during Meditation in
 internal divine universe."
***********
Truth
*****

" Scientifically & Spiritually "
ATOM


Describes in brief :----------------------------------

A .  भृकुटि के मध्य दिव्य ब्रह्मांड Divine Space में कुछ चमकते हुए तारों को अवलोकन कर रहे हैं।
1.  एक अणु ( Atom ) को प्रकट होता हुआ अनुभव किया जिसके चारों ओर सफेद रंग का प्रकाश फैला हुआ है।
2.  एक ग्रह जिसके आगे अन्य ग्रह के आने से ग्रहण लगने की स्थिती का आभास हो रहा है।
3.  Supreme Atom में से सुक्षम Atoms का प्रवाह धारा के रूप में जो चित्र में दर्शाया गया बहता नजर आ रहा है।
4.  Planet के चारों ओर बडी तीव्र गति से   crossmatically चक्र काटते हुए Atoms नजर आ रहे हैं  जैसा कि चित्र मे दर्शाया गया है।
5.  अब हम एक बहुत बडे आकार का ग्रह, New planet अवलोकन कर रहे हैं जो देखने में तो चांद जैसा लगता है परन्तु यह sky-blue colour में सूर्य की तरह अग्नि की तरह due to Electrons & Nucleus Energy movement of atoms तीव्रता से ददकता और उफनता हुआ (जैसे बहुत तेज गर्म पानी उबलता है)  नजर आ रहा है क्योंकि N & P के टकराने व रगड खाने से Gravity energy पैदा होती जो electron पैदा होने का कारण बनता है जो बाहर की ओर चक्र लगाना शुरू कर देताजय है
6.  में जैसा कि चित्र में दर्शाया है Neutron and Proton Like small Tennis Ball in light sky blue colour की तरह उबलते हुए निचे ऊपर होते हुए एक दूसरे से रगड खाते नजर आ रहे है 
 7.  में N & P के एक साईड में पीछे हटने से बीच में साफ साफ Atom प्रकट होता नजर आ रहा है यह सब प्रभू जी की विशेष कृपा होने पर ही सूक्षम से भी सूक्षम अति सूक्षम अणु Atom की कृपा होने पर ही अवलोकन हो रहा है  जो परम आनन्दित क्षण है। 
विशेषता :--
              यह नया ग्रह N. 5 में Atom व Hydrogen Gas के मेल से बना हो सकता है, जो चांद जैसा दिखता है पर 'Moon' चांद तो शीतल व स्थिर नजर आता है जबकि इस ग्रह में सूर्य की तरह तेज हलचल जो energy movement of Atoms व Gas की गर्मी व अनर्जी के कारण sky- blue colour में सूर्य की तरह ददक व उफन रहा है। " बस अन्तर इतना है सूर्य लाल रंग में अग्नि के गोले की तरह ददकता है और यह नया ग्रह चांद जैसे रंग में Hydrogen Atoms और Gas का गोला से बनी अनर्जी से Sky- blue रंग में उफनता और ददकता नजर आता है।"
*Its self realization during meditation only*
----------
कृपया अब ध्यान दे:-
सृष्टि मात्र जल
जल = Hydrogen2+0xigen
If Hydrogen Atoms appeared in Space,
 then what will be happened you know very well
* यह सब दिव्य अनुभव प्रभू जी की विशेष कृपा ही है *

*********************************

"Divine Realization during meditation"

              जैसा कि चित्र में साफ दिखाई दे रहा,1.  एक sky-blue colour मे कोई बहुत बडे आकार में जो सभी ग्रहों से बहुत बडा है वह तो आप देख ही रहे हैं और नीचे की ओर बडी तेजी से बड रहा है 2.  जिसने देखते-देखते, चंद मिन्टों मे ही एक बहुत बडे लाल रगं के ग्रह को जो सूर्य के समान है अपने छोटे से हिस्से में ही कवर कर लिया। हम बिल्कुल साफ भृकुटि के मध्य में, जो दिव्य ब्रह्मांड है, ध्यान की अवस्था में पूजा के समय खडे हुए, at 9-30 am, on 1-8-18, जो नीचे चीत्र में दर्शाया गया है, इस अद्धभुत दिव्य अनुभव को ध्यान में अवलोकन कर रहे हैं।


--------------------------------------------------

* Supreme Soul *

" आत्मा का परम आत्मा से मधुर मिलन "
बहुत सुन्दर प्रसंग
----------
            ध्यान की बैठक २ am से ४ am जिसमे ३-०० am पर आज प्रकाश रूपी सूक्षम बदली के रूप में आत्म तत्व को, उत्तर दिशा में बहुत दूर तक गहराई में जाते हुए,  Scilence स्थिती में रहते हुए, peacefully लम्बा गहरा ध्यान लगाया और इसे during meditstion in inner Divine space में Jivatma के माध्यम से, दिव्य नेत्रों द्वारा, एक दिवय पवित्र आत्मा को हजारों वर्षों बाद अपने प्रीयत्तम् ,
* परम-आत्मा * से मिलने जाते हुए अवलोकन कर रहे हैं।
 A Holy Soul जो, दिव्य Supreme Soul, तत्व,"Dot" तक Direct मिलने गई, जहां परम-तत्व, निराकारा, ईष्वर के सूक्षम बिन्द के रूप में दर्शन हुए। जो एक जीव का, एक प्राणी का यह अद्धभुत जीवन जीने का, इस सुन्दर सृष्टि में यह अनमोल जीवन पाने का और अपनी संसारिक दिव्य यात्रा पूरी कर अपने परम प्रभू को पाने का मुख्य परम उद्धेश्य होता है।
विशेष:------                                                          
               इस अद्धभुत सुन्दर सृष्टि में किसी प्राणी, किसी जीव की पवित्र आत्मा, परम आत्मा से आज Inner Divine Universe में  सीधे Direct मिलने जा रही है जब कि, परम आत्मा अपने दिव्य अंक्षाश पर स्थिर है स्थित है दोनो एक सीध में हैं , जो नीचे दर्शाया गया है । 
***

* सहज योग * सरल योग * परम योग *
ॐ तत् सत्
*****

-----------------------------------------------------

Realization During meditation "


These are Running towards the Space


1. कोई लाल रंग में ग्रह या कोई अन्य नीचे की ओर बडी speed से 9-08 am  पर ध्यान में आते देख रहा हूं 2.  और 9-15 फिर पूजा के समय ध्यान में देखा और यह एकायक लुप्त हो गया, लगता है सूर्य देवता के आसपास कोई गडबड चल रही है। 3.  20-8-18 को भी 10-00am पर ध्यान में सूर्य के ठीक नीचे से नीचे की ओर as a white Star आते देख रहे हैं जैसा नीचे इमेज में दर्शाया गया है


              Das Anudas Atom Avatar Rohtas
*************